College Code: 0438, D.EL.ED (BTC) College Code - 460033 +91 8933944100, 7007306389
स्व० डॉ० श्रीकुबेर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय की स्थापना महान शिक्षाविद् एवं समाजसेवी डॉ. श्रीकुबेर सिंह की पुण्य स्मृति में की गई थी, जिनका जीवन शिक्षा, सेवा और समाज कल्याण को समर्पित रहा। यह महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निरंतर कार्यरत है। हमारा संस्थान ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के विद्यार्थियों को समान अवसर प्रदान करते हुए गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा उपलब्ध कराता है। महाविद्यालय में कला, विज्ञान एवं शिक्षा संकायों के अंतर्गत स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं। हम न केवल अकादमिक विकास पर बल देते हैं, बल्कि छात्रों के सर्वांगीण विकास — जैसे नैतिक मूल्यों, नेतृत्व क्षमता, तकनीकी दक्षता और सामाजिक चेतना — पर भी ध्यान केंद्रित करते हैं। हमारा विश्वास है कि शिक्षा केवल जानकारी का हस्तांतरण नहीं, बल्कि सोचने, समझने और समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा है। इसी उद्देश्य के साथ महाविद्यालय एक सकारात्मक, सुरक्षित और प्रेरणादायक शैक्षिक वातावरण प्रदान करता है, जहाँ छात्र अपने सपनों को साकार कर सकें।
सत्य, अहिंसा एवं प्रेम महाविद्यालय का सिद्धान्त वाक्य है। महाविद्यालय के सभी क्रियाकलाप स्वदेश-प्रेम, राष्ट्रीय एकता-अखण्डता, मानव-सेवा, विश्व-बन्धुत्व तथा जीवन में उच्चादर्शों पर आधारित है, जिसका सन्देश राष्ट्रपिता का अभिप्रेत था। उत्कृष्ट शिक्षा द्वारा प्रखर, उन्नत, विकसित, कर्मनिष्ठ, अनुशासित युवा-पीढ़ी का निर्माण ही महाविद्यालय का मुख्य लक्ष्य है।
About college
Founder's Message
Manager's Message
Principal's Message
Vice Principal's Message
Management